भाजपा का तंज, कहा- गोवा में सरकार बनाने के दिन में सपने देखना बंद करे कांग्रेस…

पणजी, 17 फरवरी। गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार 78 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गोवा में अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। वहीं, सत्ताधारी भाजपा ने कांग्रेस के दावे को लेकर तंज कसा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए।
गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस को सपने देखना बंद कर देना चाहिए। उनके बयानों से सत्ता का लालच साफ झलकता है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि भारी मतदान से पता चलता है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। हमारी जीत और कांग्रेस की हार 10 मार्च को साफ हो जाएगी।’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान विपक्षी नेता दिगंबर कामत और गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर के दावों के बाद आया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा एक अंक में सिमट जाएगी। इसके जवाब में तनावडे ने कहा, ‘कांग्रेस नेता भारी मतदान के बाद चुनाव हारने से घबराए हुए हैं। बंपर वोटिंग इस बात का संकेत है कि भाजपा एक बार फिर गोवा में सरकार बनाएगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस को अपनी जीत का सपना देखने का अधिकार है, लेकिन उन्हें यह नहीं बोलना चाहिए कि भाजपा को सिर्फ एक अंक मिलेगा। हम जीत की ओर बढ़ेंगे और लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे। हमें अपने लोगों पर पूरा भरोसा है। हम जानते हैं कि हमारे मतदाताओं ने विकास के लिए वोट दिया है जो सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।’
गौरतलब है कि गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने कहा कि गोवा में 78.94 फीसदी वोटिंग हुई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal