राजगढ़ः झगड़ा प्रथा के तहत नुकसान पहुंचाने की धमकी, प्रकरण दर्ज…

राजगढ़, 18 फरवरी। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नातरा-झगड़ा प्रथा के तहत पैसों की मांग को लेकर नुकसान पहुंचाने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने शिकायत पर शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये हैं।
पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया के अनुसार ग्राम पानिया निवासी 25 वर्षीय रामकन्या पत्नी मुकेश गर्जर ने बताया कि रामपुरिया गांव के भरत पुत्र बबरुलाल और उसका भाई इंदरसिंह नातरा-झगड़ा प्रथा के तहत पति मुकेश से 25 लाख रुपये मांग रहे हैं और नहीं देने पर गांव वालों का नुकसान करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 435 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
वहीं, राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव के अनुसार ग्राम रामगढ़ निवासी बनेसिंह (35) पुत्र गोपीलाल तंवर ने बताया कि ग्राम गोलाखेड़ा निवासी रायसिंह तंवर और कमल पुत्र वंशीलाल तंवर निवासी नाईहेड़ा झगड़ा प्रथा के तहत तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर बाड़िया में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 435 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal