शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर…

श्रीनगर, 25 फरवरी । दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। संयुक्त बलों ने संदिग्ध स्थान की तरफ बढ़ना शुरू किया तो वहां छुपे आतंकियों ने गोलियां चलाईं जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। मृत आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं की जा सकी।
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा,“ हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। तलाश जारी है।”
शोपियां जिले में पिछले छह दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। गत 19 फरवरी को चेरमार्ग ज़ैनापोरा में एक मुठभेड़ में दो सैनिक और लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal