Friday , September 20 2024

यूक्रेन में फंसे हुए हैं कर्नाटक के 91 लोग, मुख्यमंत्री बोम्मई ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात…

यूक्रेन में फंसे हुए हैं कर्नाटक के 91 लोग, मुख्यमंत्री बोम्मई ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात…

बेंगलुरु, 25 फरवरी । कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के 91 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं और वे सभी वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से युद्धग्रस्त यूक्रेन में कर्नाटक के छात्रों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के संबंध में बातचीत की।

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, आज सुबह छह बजे तक इसके नियंत्रण कक्ष को यूक्रेन में फंसे हुए कर्नाटक के सभी 91 लोगों की जिलेवार सूचना मिली है, जिसके मुताबिक वे सभी छात्र हैं और वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।

केएसडीएमए ने बताया कि प्राप्त सूचना विदेश मंत्रालय और यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की गयी है, ताकि वहां फंसे कर्नाटक के छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए हर संभव व्यवस्था की जा सके। केएसडीएमए ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त नवीनतम सूचना के मुताबिक, यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मंत्रालय के दलों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया में यूक्रेन के साथ लगी स्थल सीमाओं पर भेजा जा रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट