Saturday , September 21 2024

रोहित के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा भारत…

रोहित के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा भारत…

बेंगलुरु, 11 मार्च । भारत कप्तान रोहित शर्मा के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा। बेंगलुरु में इस पिंक बॉल टेस्ट में रोहित बड़ा कीर्तिमान हासिल करेंगे। रोहित का यह भारत के लिए 400वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। रोहित इसी के साथ विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और पांच अन्य भारतीयों के एलीट क्लब में शामिल होंगे, जिन्होंने देश के लिए 400 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारतीय कप्तान इस सूची में शामिल होने वाले नौवें भारतीय बनेंगे। 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं। यह उनका 45 वां टेस्ट और 400वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। भारत ने उनकी कप्तानी में मोहाली में पिछला टेस्ट पारी और 222 रन के अंतर से जीता था। मोहाली टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी था।

डे-नाइट टेस्ट में मेजबानों का दबदबा : क्रिकेट प्रशंसकों के लिहाज से डे-नाइट टेस्ट के बारे में एक सबसे अच्छी बात यह है कि अब तक खेले गए सभी डे-नाइट टेस्ट के परिणाम निकले हैं, यानी कोई भी डे-नाइट टेस्ट ड्रा नहीं रहा है। हालांकि, डे-नाइट टेस्ट मैचों में मेजबान टीमों का दबदबा रहा है। अब तक 18 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं और इनमें से 16 में मेजबान टीमों को जीत मिली है। सिर्फ दो टेस्ट ऐसे रहे जिन्हें मेहमान टीम ने जीतने में सफल रहीं। इससे पहले भारत में भी जो दो डे-नाइट टेस्ट हुए हैं उनमें भी भारतीय टीम जीत दर्ज की हैं।

पर श्रीलंकाई टीम दे सकती है चुनौती : श्रीलंकाई टीम भले ही मोहाली टेस्ट तीन दिन के भीतर हार गई हो, लेकिन डे-नाइट टेस्ट में उसका रिकार्ड बेहतरीन है और उस रिकार्ड के दम पर श्रीलंकाई टीम भारत को चुनौती दे सकती है। श्रीलंका में अब तक कोई डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला गया है, लेकिन श्रीलंकाई टीम ने दो बार विरोधी टीमों को उनकी ही मेजबानी में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैचों में हराया है। हालांकि, श्रीलंकाई टीम आस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए एक डे-नाइट टेस्ट में हार भी चुकी है। लेकिन, श्रीलंका अकेली ऐसी टीम है जिसने विरोधी टीम को उसके घर में डे-नाइट टेस्ट में हराया है और यह बात श्रीलंका का मनोबल बढ़ाने का काम कर सकती है। हालांकि, पाकिस्तान ने दुबई में एक डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया था, लेकिन इस टेस्ट का मेजबान पाकिस्तान ही था।

आस्ट्रेलिया के बाद भारत : बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने वाला देश का तीसरा स्टेडियम बनेगा। सिर्फ आस्ट्रेलिया में ही भारत से ज्यादा स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट हो चुके हैं। आस्ट्रेलिया के चार स्टेडियम डे-नाइट मैच आयोजित कर चुके हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा किसी भी देश ने एक से ज्यादा स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट का आयोजन नहीं किया है। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक-एक स्टेडियम डे-नाइट टेस्ट का आयोजन कर चुके हैं। कुल मिलाकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम डे-नाइट टेस्ट आयोजित करने वाला दुनिया का 12वां स्टेडियम बनेगा।

क्या कोहली का इंतजार होगा खत्म : भारत में अब तक कोलकाता और अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट हुए हैं। कोलकाता में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली ने अपना 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की थी, लेकिन उसके बाद से वह किसी भी प्रारूप में शतक नहीं जड़ सके हैं। अब वह कप्तान भी नहीं है और 100 टेस्ट खेल चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम आइपीएल फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का घरेलू मैदान, जिसके पिछले सत्र तक कोहली कप्तान थे। इस स्टेडियम में कोहली ने तीन टेस्ट खेले हैं और चार पारियों में एक शतक व एक अर्धशतक की मदद से 181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 60.33 की रही है।

स्पिन या तेज गेंदबाज : भारत में हुए डे-नाइट टेस्ट में कोलकाता में तेज गेंदबाजांे का दबदबा रहा था। भारत के तेज गेंदबाजों ने इस टेस्ट में 19 विकेट झटके थे। वहीं अहमदाबाद में हुए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच भारत के स्पिनरों ने 18 विकेट अपने नाम किए थे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्पिनरों को हमेशा फायदा मिलता है और ऐसे में देखना होगा कि भारतीय स्पिनर यहां क्या कमाल दिखाते हैं।

भारत के डे-नाइट टेस्ट

मेजबान, बनाम, स्थान, साल, परिणाम

भारत, बांग्लादेश, कोलकाता, 2019, भारत पारी व 46 रन से जीता

आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020, भारत आठ विकेट से हारा

भारत, इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021, भारत 10 विकेट से जीता

श्रीलंका के डे-नाइट टेस्ट

मेजबान, बनाम, स्थान, साल, परिणाम

पाकिस्तान, पाकिस्तान, दुबई, 2017, श्रीलंका 68 रन से जीता

वेस्टइंडीज, वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2018, श्रीलंका चार विकेट से जीता

आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, 2019, श्रीलंका पारी और 40 रन से हारा

सियासी मियार की रिपोर्ट