अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया…

ईटानगर, 26 मार्च । अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की कुल संख्या अब भी 64,484 है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के सतर्कता अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जैम्पा ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 296 है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 64,187 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की दर 99.54 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 123 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अबतक 16,58,417 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal