बाइक सवार बदमाशों ने की 15 राउंड फायरिंग, दहशत में लोग….

नई दिल्ली, 27 मार्च। दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र रविवार को करीब 15 राउंड फायरिंग से दहल गया। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हालांकि पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि पीड़ित को हल्की-फुल्की चोट आई है और किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं है। पीड़ित को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
गौरतलब है कि सुबह के करीब सात बजे थाना पुलिस को मदनगीर में करीब 15 राउंड गोली चलने की सूचना मिली। साथ ही घटना में एक व्यक्ति सनी के घायल होने की बात भी कही गई। पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस को वहां जाकर छानबीन के दौरान पता चला कि सुबह-सुबह आये दो बाइकसवार बदमाशों ने पीड़ित सनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि सनी बचने के लिए वहां से भागने लगे और इससे उन्हें गोली तो नहीं लगी, लेकिन हल्की-फुल्की चोट आई है। छानबीन के दौरान यह भी पता चला कि पीड़ित अंबेडकरनगर थाने में बीसी के रूप में भी पंजीकृत है और करीब एक साल पहले पीड़ित के भाई की भी हत्या करवा दी गई थी। आसपास के लोगों के अनुसार, यह गैंगवार की शुरुआत भी हो सकती है। सुबह-सुबह हुई इस फायरिंग से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस सूचना के आधार पर मामले की छानबीन कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal