बल्लेबाजों को जाता है जीत का श्रेय : मयंक…

मुंबई, 28 मार्च। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु (आरसीबी) के खिलाफ रविवार को यहां 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद कहा कि टीम की इस जीत का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है।
मयंक ने मैच के बाद कहा, “हमारे लिए दो अंक बहुत महत्वपूर्ण हैं। बहुत अच्छा विकेट था, इसलिए दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए। एक या दो गेंद रुक कर आईं, लेकिन यह बड़ी बात नहीं है। जिस तरह से हमने खेल समाप्त किया, खिलाड़ियों को उसका श्रेय देना बनता है।”
कप्तान ने कहा, “हमने सही मौके लिए और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे। मुझे लगता है कि हमने बेंगलुरु को 15 से 20 फालतू दे दिए। विराट और फाफ ने हमसे मैच छीन लिया था, लेकिन इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने का श्रेय हमारे बल्लेबाजों को जाता है। हमें अपने कौशल पर भरोसा है। बेशक कई बार दिन अच्छा नहीं होता है, लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं और इस मैच को देखते हुए आगे बढ़ेंगे।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal