सोमालिया में आतंकी हमला नाकाम, शबाब के 12 आतंकवादी ढेर…

मोगादिशु, 28 मार्च। सोमालिया में सुरक्षा बलों ने पूर्वोत्तर पुंटलैंड राज्य में एक सैन्य अड्डे पर हमले का जवाब दिया और अल-शबाब आतंकवादी समूह के 12 आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने रेडियो मोगादिशु को बताया कि रविवार तड़के अफ-उरूर गांव के पास सैन्य अड्डे पर हुए हमले में पंटलैंड सुरक्षा बलों (पीएसएफ) के 3 जवानों की मौत हो गई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में शबाब के आतंकवादियों ने मोर्टार के गोले दागे, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ भारी गोलाबारी हुई। दरअसल, जून 2017 में 50 से ज्यादा पंटलैंड सुरक्षा बल अफ-उरुर में आतंकवादियों ने घात लगाकर मारे हैं, जिन्होंने गांव में सैन्य शिविर का नियंत्रण भी जब्त कर लिया है। अल-शबाब ने हाल ही में चल रही चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए देशभर के सरकारी अधिकारियों, चुनावी प्रतिनिधियों और नागरिकों पर कई हमले किए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal