नागपुर में बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित…

नागपुर, 31 मार्च । महाराष्ट्र के नागपुर में चलती बस में बृहस्पतिवार को आग लग गयी, लेकिन वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बस नागपुर निगम की है और इसके इंजन में आग लग गयी, लेकिन सभी यात्रियों को इससे सुरक्षित उतार लिया गया।
नागपुर नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी राजेंद्र उचके ने बताया कि यह घटना शहर के मेडिकल चौराहे पर रूपम इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पास सुबह करीब 9.46 बजे हुई। उन्होंने बताया, ‘‘आग चालक के केबिन के अंदर इंजन वाले स्थान पर लगी। चालक के केबिन के अंदर अग्निशमन यंत्र मौजूद था, लेकिन चालक इतना डर गया कि उसने इसका इस्तेमाल ही नहीं किया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उस वक्त बस में 45 यात्री सवार थे, चालक और सह चालक ने वक्त रहते सभी को बस से सुरक्षित उतार लिया।’’ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजीं, लेकिन तब तक बस का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal