सहारनपुर में सड़क हादसे में तीन मरे…

सहारनपुर, 02 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और उसकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अंबाला-देहरादून हाइवे पर गांव भाभरी मोड़ के पास बीती रात यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शामली के थाना बाबरी के गांव हिरणबाड़ा निवासी बाइक सवार राजबल (55) और उसकी सात वर्षीय पौत्री सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रक से क्लीनर हरिओम नीचे उतरा तभी वहां भीड़ जमा हो गई। घबराए ट्रक चालक ने ट्रक को पीछे हटाकर भागने का प्रयास किया कि उसी दौरान उसका क्लीनर हरिआम भी उसकी चपेट में आ गया। हरिओम की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष गागलहेड़ी सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। दो दिन पहले ही कमिश्नर डा. लोकेश एम ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में ट्रक हादसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने पर जोर दिया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal