Saturday , September 21 2024

रईसजादों ने बीच सड़क पर की ताबड़तोड़ फायरिंग..

रईसजादों ने बीच सड़क पर की ताबड़तोड़ फायरिंग..

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा….

लखनऊ । संवाददाता, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव से पूर्व सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लासियो माल के बाहर रईसजादो के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस में हड़कंप मच गया । सोशल मीडिया पर असलहे से फायरिंग करते हुए युवक को साफ देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फायरिंग करने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही हैं । आपको बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ मैसेज वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लासियो माल के बाहर देर रात सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाए जाने के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी। राहत की बात ये रही कि रईसजादो के द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि फायरिंग हाथ उठाकर हवा में करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया है। देर रात सड़क पर फायरिंग की घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि शनिवार की सुबह से ही विधान परिषद के चुनाव के लिए मतदान होना है और मतदान से पहले लखनऊ कमिश्नरेट में खुलेआम हर्ष फायरिंग सड़क पर किया जाना संवेदनशील मामला है। हालांकि माना यह जा रहा है कि बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग लाइसेंसी असलहे से की गई होगी लेकिन फायरिंग लाइसेंसी असलहे से की गई हो या अवैध असलहे से खुलेआम लबे सड़क इस तरह से फायरिंग होना ही पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े करती है। बहरहाल उम्मीद यही जताई जा रही है कि पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली हर्ष फायरिंग की इस घटना को कारित करने वाले लोगों की पहचान पुलिस जल्द ही कर लेगी क्योंकि घटना ऐसी जगह की बताई जा रही है जहां आसपास तमाम सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सीसीटीवी कैमरे से बचपना किसी अपराधी के लिए बहुत मुश्किल काम है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट