Saturday , September 21 2024

शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर डॉ. सुधीर जीते, एक दशक बाद बीजेपी को जीत…

शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर डॉ. सुधीर जीते, एक दशक बाद बीजेपी को जीत…

शाहजहांपुर, 12 अप्रैल। एक दशक के बाद भाजपा ने फिर से शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर कब्जा कर लिया। मंगलवार को एमएलसी सीट के हुए चुनाव की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी डॉ. सुधीर गुप्ता को एकतरफा जीत हासिल हुई। उन्हें 3600 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी अमित यादव को मात्र 265 वोट ही मिल सके। भाजपा के डा. सुधीर गुप्ता ने सपा प्रत्याशी अमित यादव को 3335 वोटों से पराजित किया। इस चुनाव में कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें भाजपा के सुधीर गुप्ता, सपा के अमित यादव, निर्दलीय नाजमा बेगम और विश्वदीपक शामिल थे। निर्दलीय नाजमा बेगम को 29 और विश्वदीप को मात्र 13 वोट ही मिल सके। 176 वोट निरस्त कर दिए गए। कुल 4083 वोट पड़े थे।

पहली बार पुवायां को मिला अपना एमएलसी

डा. सुधीर गुप्ता पुवायां के रहने वाले हैं। वह पुवायां नगर पालिका के चेयरमैन रहे। वह भाजपा में काफी समय से सक्रिय थे। संगठन में रह कर डा. गुप्ता ने कई बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया। अभी हाल में उन्होंने तिलहर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी। इसके बाद भाजपा ने उन्हें एमएलसी का टिकट दे दिया। डा. सुधीर पुवायां के पहले व्यक्ति हैं, जो एमएलसी बने।

कुल मतदाता : 4193

पड़े वोट 4083

2413 वोट शाहजहांपुर के लोगों ने डाले थे

1670 वोट पीलीभीत जिले के लोगों ने दिए

सियासी मीयार की रिपोर्ट