मनरेगा का बकाया नहीं चुकाने पर ग्राम प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी.

वाराणसी, 01 मई । ग्राम प्रधानों द्वारा काम का बहिष्कार करने की धमकी के बाद, वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान करने का अनुरोध किया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार से योजना के तहत कार्यों के निष्पादन में आने वाली समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन, ग्राम प्रधानों के निकाय ने सामग्री और मजदूरों के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 की मजदूरी 13.91 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यों का बहिष्कार करने की धमकी दी है। आरपीआरजीपीएस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने जिला प्रमुख राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों का चार्टर प्रस्तुत किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal