सिवनी घटना के अधिकांश आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी : नरोत्तम मिश्रा..

भोपाल, 05 मई। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिवनी जिले के आदिवासी बहुल कुरई विकासखंड क्षेत्र में जनजातीय समुदाय से जुड़े दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या के मामले को लेकर आज कहा कि इस मामले में अधिकांश आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। डॉ. मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सिवनी घटना में अधिकांश लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और सहायता राशि दी गयी है। गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद जाने के बाद अब श्री कमलनाथ के अध्यक्ष पद पर भी संकट के बादल हैं, वो इसलिए बेटे नकुलनाथ को आगे बढ़ा रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal