अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने 25 करोड़ डॉलर जुटाए..

मुंबई, 09 मई। अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने सोमवार को बताया कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (एससीबी) और बारक्लेज बैंक पीएलसी के संघ से उसने तीन साल की बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) सुविधा के जरिए 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
इस सुविधा के तहत एएएचएल अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर की राशि जुटा सकती है। वित्त जुटाने की यह कवायद एएएचएल की पूंजी प्रबंधन योजना की दिशा में पहला कदम है।
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कंपनी एएएचएल देशभर में महत्वपूर्ण हवाईअड्डों के विकास एवं प्रबंधन का काम देखती है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एएएचएल के वित्तपोषण के साथ पूंजी प्रबंधन योजना का पहला चरण शुरू हो गया है और अब हम अपने विमानन कारोबार को दुनियाभर के सबसे बड़े हवाईअड्डा मंचों में से एक बनाने पर ध्यान देंगे।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal