स्कूल में अड्डा जमाने वाले दारूबाजों को कैंट विधायक ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिसकर्मी की लगाई क्लास, कहा- दौड़ने का अभ्यास कीजिए…

वाराणसी, 09 मई। प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर में औचक निरीक्षण को पहुंचे कांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दो दारूबाजों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इस बात की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। विधायक के अनुसार उन्हें कई बार इस बात की शिकायत मिली थी कि सुंदरपुर प्राथमिक विद्यालय में पीछे की तरफ से दीवार फांदकर कर नशा करने वाले स्कूल में कूदकर शराब का सेवन करते हैं। फिलहाल विधायक की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चितईपुर ने दोनों शराबियों को पकड़कर थाने ले आयी है, जहां अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सम्बन्ध में विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर में दीवार फांदकर दारूबाज अंदर आते हैं। दारू पीते हैं और जुआ खेलते हैं। आज सुबह भ्रमण के दौरान सुंदरपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो दो दारूबाज मिले जो मुझे देखकर भागने लगे। इन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया और चितईपुर पुलिस को फोन किया गया जिसपर मौके पर चितईपुर चौकी प्रभारी पहुंचे तो शराबियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। विधायक ने इस दौरान चितईपुर चौकी प्रभारी की भी क्लास लगायी और उन्हें बराबर गश्त करने का आदेश दिया। चितईपुर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि विधायक कैंट के फोन पर मौके पर पहुंची पुलिस शराबियों को पकड़कर थाने ले आयी है। उनके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी और प्राथमिक विद्यालय के आस-पास गश्त भी बढ़ाई जायेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal