Saturday , September 21 2024

ओएनजीसी तेल, गैस खोज पर 31,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी..

ओएनजीसी तेल, गैस खोज पर 31,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी..

नई दिल्ली, 27 मई। देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश में अवसादी बेसिन में ईंधन भंडार की संभावनाओं पता लगाने के लिए अगले तीन साल में 31,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस कदम से देश में तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में भविष्य की खोज रणनीति पर मुहर लगा दी।

बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी ने खोज अभियान को गति देने के लिये व्यापक रूपरेखा तैयार की है। इसके लिये अगले तीन वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के दौरान करीब 31,000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे। यह पिछले तीन वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के दौरान खर्च की गयी राशि 20,670 करोड़ रुपये का 150 प्रतिशत है।’’ ओएनजीसी ने कहा कि उसकी इसके लिये दुनिया की प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ की भी योजना है। इसके लिये बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। भारत अपनी कुल तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और गैस का करीब आधा हिस्सा आयात से पूरा करता है। ऐसे में घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस की खोज और उत्पादन बढ़ने से आयात पर निर्भरता कम होगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट