प्रवर्तक ऋणों, बढ़ती आय से अदाणी की कंपनियों को मदद..

मुंबई, 10 जून। प्रवर्तक इकाइयों द्वारा विभिन्न सूचीबद्ध अदाणी समूह को दिए गए 35,000 करोड़ रुपये के सस्ते ऋणों से उन्हें सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डा जैसी परियोजना की लंबी अवधि की राह आसान बनाने में मदद मिली और वित्त वर्ष 2022 में वित्तीय लागत में भी कमी आई।
समूह की योजनाओं से अवगत एक बैंकर ने कहा कि आगामी वर्षों में समूह की पूंजी प्रबंधन रणनीति विभिन्न मौजूदा इन्फ्रा परियोजनाओं को चालू करने के बाद
इक्विटी बाजारों से कोष जुटाने और आईपीओ की राशि का इस्तेमाल कर्ज घटाने पर करने की है।
एक बैंक अधिकारी ने कहा कि समूह की सूचीबद्ध कंपनियों ने वित्त वर्ष 2022 में 27,579 करोड़ रुपये की नकदी, और 1.37 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध बाह्य दीर्घावधि ऋण दर्ज किए।
अदाणी समूह की कंपनियों के कुल सकल ऋण में 21,000 करोड़ रुपये के अल्पावधि के ऋण शामिल हैं, जो विभिन्न सरकारी अनुबंधों से प्राप्तियों के संदर्भ में संतुलित हैं। समूह के कर्ज में 23,000 करोड़ रुपये की विभिन्न वर्टिकलों के निर्माण के अधीन परियोजनाएं शामिल हैं। समूह कंपनियों ने वित्त वर्ष 2022 में 2.2 लाख करोड़ रुपये की कुल सकज ऋण दर्ज किए।
बैंकर ने कहा, ‘प्रवर्तक ऋण समूह कंपनियों के बगैर पुनर्भुगतान के साथ इक्विटी या सेवा संबंधित देनदारियों के समान हैं जिससे समूह कंपनियों की वित्तीय लागत घट रही है।’
निर्माणाधीन परियोजनाओं और विद्युत खरीद समझौतों जैसे दीर्घावधि राजस्व अनुबंधों से समर्थित ऋण के समायोजन के बाद समूह का दीर्घावधि ऋण 1.14 लाख करोड़ रुपये था। बैंकर ने कहा, ‘समूह के कर्ज के खिलाफ, सभी सूचीबद्ध कंपनियों की सकल फंसी परिसंपत्तियां 2.3 गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 3.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। समूह ने घटती ब्याज दरों का लाभ उठाया और उसकी औसत ब्याज दरें 8.53 प्रतिशत से घट कर पिछले 6 वर्षों में 8.13 प्रतिशत पर रह गईं हैं।’
विश्लेषक ने कहा कि पिछले पांच साल मं समूह का पूंजी पुनर्गठन परिसंपत्ति जीवन के साथ बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘बैंकों से कंपनी के दीर्घावधि ऋणों में से 47 प्रतिशत सालाना आधार पर हैं, यानी उनकी दर निर्धारित है, अवधि 20 साल या उससे अधिक की है। इस वजह से इन ऋणों के पुनर्वित्त की जरूरत नहीं है और इन्हें संबद्ध अनुबंध के अनुरूप चुकाना होगा।’
समूह कंपनियों का एबिटा 22 प्रतिशत बढ़कर 41,570 करोड़ रुपये हो गया जबकि ब्याज दर कवरेज अनुपात वित्त वर्ष 2022 में सुधरकर 2.8 गुना पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि अदाणी एंटरप्राइजेज के ऋण प्रोफाइल से विभिन्न वर्टिकलों के व्यवसायों के लाभ, सहायक इकाइयों में मजबूत पूंजीगत खर्च के पूरा होने और पिछले 6 महीनों में हवाई अड्डा खंड में यात्रियों की संख्या में मजबूत सुधार से संबंधित उसके पिछले रिकॉर्ड का पता चलता है। रेटिंग एजेंसी इक्रो ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू यात्रियों की आवाजाही इस साल अप्रैल और मई में कोविड-पूर्व के 98 प्रतिशत स्तरों पर पहुंच गई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 में कोविड-पूर्व के 80-85 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट