ग्रां प्री बैडमिंटन लीग की नीलामी में आइकन खिलाड़ियों की चांदी..

बेंगलुरू, 13 जून कर्नाटक की बहुप्रतीक्षित बैडमिंटन लीग ‘ग्रां प्री बैडमिंटन लीग’ के लिये आयोजित नीलामी में मिथुन मंजुनाथ, प्रकाश राज और साई प्रतीक ने अधिकतम कीमत 3.5 लाख रुपये प्राप्त की। कर्नाटक बैडमिंटन महासंघ द्वारा एक जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित इस टूर्नामेंट में मिथुन को मालनाड फैलकन्स ने खरीदा, जबकि साई प्रतीक मांड्या बुल्स में शामिल हुए। प्रकाश को केजीएफ वुल्व्स ने खरीदा।
इसके अलावा सनीथ दयानंद (कोडगु टाइगर्स, 2.6 लाख रुपये), डैनियल फरीद (बांदीपुर टस्कर्स, 3.1 लाख रुपये), रघु मारिस्वामी (मंगलुरु शार्क, 3.3 लाख रुपये), तान्या हेमंत (मैसूर पैंथर्स, 3.2 लाख रुपये) और जननी अनंतकुमार (बेंगलुरु लायंस- 2.5 लाख रुपये) को भी लीग में जगह मिली।
प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी शामिल हो सकते थे जिनमें एक आइकन खिलाड़ी, कम से कम दो टियर-1 और टियर-2 खिलाड़ी, और आइकन श्रेणी सहित कम से कम दो महिला खिलाड़यिों का होना आवश्यक था।
हर टीम के पर्स में 12 लाख रुपये थे जिसमें से दो लाख रुपये खिलाड़ी पुरस्कार के लिए आरक्षित थे। आइकन खिलाड़यिों के लिए न्यूनतम शुल्क 2.5 लाख रुपये और अधिकतम शुल्क 3.5 लाख रुपये निर्धारित किया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal