नेपाल के खिलाफ भारत ने जीती टी 20 क्रिकेट श्रंखला..

लखनऊ, 18 जून । भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ काठमांडू में खेली गयी तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृखंला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। मुलपानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पहला और दूसरा मैच जीतकर श्रृखंला में अपनी जीत को पहले ही सुनिश्चित कर लिया था। जबकि आखिरी मैच में नेपाल को जीत हासिल हुई। अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को टास जीतकर पहले खेलते हुये भारतीय टीम 18.2 ओवरों में 90 रन बनाकर आउट हो गई। समीर पठान 19, अरुण गिरी 17, सैयद शाह अज़ीज़ 13 और रामबरन यादव ने 10 रन का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से सुमन बराल ने चार, राहुल कोरी ने दो और तबरेज आलम ने एक विकेट लिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal