‘‘अग्निपथ” योजना के जरिए विपक्षी दल युवाओं को बरगलाने की रच रहे साजिश : गिरिराज सिंह..

कानपुर, 18 जून । देश व प्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर कई जगहों पर युवाओं के द्वारा प्रदर्शन चल रहा है। विरोध की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के हालात क्या हैं। ऐसे में कानपुर देहात पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में कहा कि, विपक्षी दलों द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर नवयुवकों को बरगलाने का काम किया जा रहा हैं। जिसकी वजह से देश में तोड़फोड़ व अराजकता की तस्वीरें सामने आ रही है। अराजक तत्वों में छात्रों के अलावा कुछ एंटीसोशल एलिमेंट हिंसा को भड़काने का काम कर रहे हैं।
कहा कि अग्निपथ चयन प्रक्रिया में एक के साथ तीन भर्ती की जा रही है 25 परसेंट सेना में स्थाई एवं बाकी बचे हुए सेना के जवानों को राज्य सरकार में वरीयता एवं अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जाएगी। दसवीं पास के बाद एक मुश्त रकम एवं सेना की डिग्री के प्राइवेट एवं सरकारी सेक्टरों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों से विपक्ष घबराया हुआ है। भारत सरकार की हर योजना को विरोधियों ने विरोध करने का फैशन बना लिया है। वही, अग्निपथ योजना से देश में कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही योजना को लेकर जो भी शरारती तत्व भ्रामक खबरें व भ्रांतियां फैला रहे हैं। विपक्ष युवाओं के कंधों पर बंदूक रखकर गड़बड़ी फैलाने का काम कर रहा है। उसके लिए बिहार समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि छात्रों के बीच में छुपे गैर छात्रों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें।
इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री का कानपुर देहात के माती मुख्यालय स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal