सिंगापुर में निर्माणाधीन आवासीय परियोजना में दुर्घटना में भारतीय नागरिक की मौत..

सिंगापुर, 08 जुलाई । सिंगापुर में एक निर्माणाधीन आवासीय परियोजना में सामान उठाने वाले वाहन (फोर्कलिफ्ट) की चपेट में आने से 35 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गयी।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, यह हादसा बृहस्पतिवार को हुआ जब भारतीय श्रमिक फोर्कलिफ्ट के पीछे खड़ा था और वह एक बीम में बिजली का तार बांध रहा था, तभी फोर्कलिफ्ट अचानक पीछे की ओर चलने लगी।
श्रमशक्ति मंत्रालय ने बताया कि यह हादसा सरकारी आवासीय एवं विकास बोर्ड (एचडीबी) की एक आगामी आवासीय परियोजना में हुआ। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ और श्रमिक फोर्कलिफ्ट तथा बीम के बीच में दब गया। बेहोश हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह मुख्य ठेकेदार टीमबिल्ड इंजीनियरिंग एंड कंसट्रक्शन में नौकरी करता था।
एचडीबी ने कहा कि वह जांच में मदद करने के लिए टीमबिल्ड के साथ मिलकर काम करेगा। उसके एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एचडीबी के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और ठेकेदार के साथ मिलकर हम उनकी सहायता करेंगे।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal