न्यायालय वरवर राव की स्थाई चिकित्सा जमानत याचिका पर 19 जुलाई को करेगा सुनवाई..
नई दिल्ली, 12 जुलाई । उच्चतम न्यायालय भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले के एक आरोपी पी वरवर राव की याचिका पर 19 जुलाई को सुनवाई करेगा। राव की इस याचिका में स्थायी चिकित्सा जमानत संबंधी उनकी अपील को बंबई उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति यू.यू. ललित की अगुवाई वाली पीठ ने मंगलवार को राव की अंतरिम सुरक्षा बढ़ा दी। राव (83) चिकित्सा आधार पर जमानत पर हैं और आज उन्हें आत्मसमर्पण करना था।
पीठ ने कहा, ‘‘पक्षों की ओर से पेश वकीलों के संयुक्त अनुरोध पर, इस मामले को पहले मामले के तौर पर 19 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है।’’
पीठ ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता को जो अंतरिम सुरक्षा दी गयी है वह अगले आदेश तक जारी रहेगी…।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट