उत्तर प्रदेश में युवक ने की पत्नी और रिश्तेदार की हत्या…

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 21 जुलाई । फिरोजाबाद जिले के एका क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर विवाद होने पर अपनी पत्नी और अपने साले की गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के एका थाना क्षेत्र के निनावली में अपनी ससुराल आए आशु नामक व्यक्ति ने पत्नी शिवानी को अपने साथ ले जाने की बात कही,जिसका ससुराल के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने बताया कि इससे नाराज आशू ने 20-21 जुलाई की मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 बजे धारदार हथियार से पत्नी शिवानी (23) और अपने साले की पत्नी सुनीता (30) की हत्या कर दी।
सुनीता गर्भवती थी और शिवानी उसकी देखभाल करने के लिए अपने मायके आई थी। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सुबह आशु को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके बच्चे नहीं हैं इसलिए वह अवसाद में रहता है और आवेश में आकर उसने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal