Wednesday , December 25 2024

हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना प्रधानमंत्री का लक्ष्य : शाह..

हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना प्रधानमंत्री का लक्ष्य : शाह..

नई दिल्ली, 18 सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है। श्री शाह ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सप्ताह भर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आयोजित स्लम दौड़ को हरी झंडी दिखाने के मौके पर यह बात कही।

उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा, “भारतीय जनता पार्टी सेवा के अद्वितीय प्रतीक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। जिसके अंतर्गत आज ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रास कंट्री स्लम दौड़’ का शुभारंभ किया गया। श्री शाह ने कहा, “समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से भाजपा ने इस दौड़ का आयोजन किया है, जिसमें दिल्ली की झुग्गी बस्तियों और अन्य क्षेत्रों के हजारों बच्चे सम्मिलित होकर शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद से भी जुड़ेंगे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।“ उल्लेखनीय है कि श्री मोदी का शनिवार को जन्मदिन था। केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा इस अवसर पर देशभर में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट