महाराष्ट्र में कोरोना के 408 नये मामले, दो की मौत..

मुंबई, 28 सितंबर । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 408 नये मामले सामने आए तथा दो और मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संकमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 81,20,009 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों संख्या 1,48,333 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में 545 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 79,68,174 हो गयी है। राज्य की रिकवरी दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है।
राज्य में अभी 3,502 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal