प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी..

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’’
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ में उनकी गैलरी की कुछ झलकियां भी साझा की, जिसमें शास्त्री की जीवन यात्रा तथा उपलब्धियों को दिखाया गया है।
उन्होंने देशवासियों से इस संग्रहालय का दौरा करने का भी आग्रह किया।
इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने विभिन्न अवसरों पर उनके द्वारा शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी शास्त्री के स्मारक विजय घाट भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 1904 में उत्तर प्रदेश में हुआ था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal