वैशाली आत्महत्या मामले में दो के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर : गृह मंत्री..

भोपाल, 19 अक्टूबर। इंदौर में रहने वाली टीवी अभिनेत्री व माडल वैशाली ठक्कर खुदकुशी प्रकरण में दोनों प्रमुख आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस मामले में प्रदेश के गृह विभाग ने दोनों आरोपितों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इसके अलावा दोनों आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार सुबह पत्रकारों से चर्चा के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बाबत देश के सभी एयरपोर्ट्स पर भी सूचना दी जा रही है, ताकि आरोपित राहुल मलवानी और दिशा मलवानी विदेश न भाग पाएं। इसके अलावा वैशाली ठक्कर के मंगेतर, जो फिलहाल अमेरिका में हैं, उनसे भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि इंदौर में खंडवा रोड पर साईं बाग कालोनी में रहने वाली वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर की रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली पिछले तीन-चार महीनों से स्वजन के पास इंदौर में ही रह रही थी। इससे पहले तक वह मुंबई काम के सिलसिले में आती-जाती रहती थी। पुलिस को वैशाली के कमरे से पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी थी। इस मामले में वैशाली की मां ने अपनी बेटी के इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा था कि वैशाली अपने अंतिम पत्र में जिन आरोपितों का उल्लेख किया है, उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्हें सजा मिलने पर ही वैशाली को न्याय मिलेगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal