केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया..

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत बुधवार को यहां विशेष स्वच्छता मुहिम शुरू की। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का उद्देश्य देशभर में एक करोड़ किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र करना है।
सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री ठाकुर ने एक अक्टूबर को प्रयागराज में नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े संस्थानों के माध्यम से अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान देशभर के 744 जिलों में चल रहा है।
ठाकुर ने पुरानी दिल्ली में ‘टाउन हॉल’ के पास स्वच्छता अभियान में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने पहले ही 18 दिन में 84 लाख किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र कर लिया है और लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए दीपावली पर्व पर दो दिन साफ-सफाई को समर्पित करें।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal