मोदी ने स्वीडन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर क्रिस्टर्सन को बधाई दी..

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बुधवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती प्रदान करना चाहते हैं।
स्वीडन की संसद ने सोमवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (59) का प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव किया। क्रिस्टर्सन 176 के मुकाबले 173 मतों से चुने गए। वह ऐसे गठबंधन के प्रमुख होंगे जिसे कभी कट्टरपंथी दक्षिणपंथी रही पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘स्वीडन का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने को उत्सुक हूं।’’
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal