क्यूबा ने अमेरिका से व्यापार प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया..

हवाना, 20 अक्टूबर । क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज ने अमेरिकी सरकार से उनके देश के खिलाफ लगाए गए दशकों लम्बे व्यापार प्रतिबंधों को हटाने का आह्वान किया है। रोड्रिग्ज ने राजधानी हवाना में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के प्रतिबंधों के कारण अगस्त 2021 और फरवरी 2022 के बीच 3.806 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। यह आह्वान क्यूबा सरकार द्बारा संयुक्त राष्ट्र महासभा को एक वार्षिक मसौदा प्रस्ताव के प्रस्तुत करने से पहले आया है। महासभा में नवंबर की शुरुआत में मसौदा प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान होने वाला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के व्यापार प्रतिबंधों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भोजन, दवाइयां, तकनीकी आदि तक क्यूबा की पहुंच को सीमित कर दिया है। उन्होंने कहा, ”क्यूबा के खिलाफ अमेरिका की नाकेबंदी के बिना दुनिया एक बेहतर जगह होगी।’’ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने लगातार 29 बार अमेरिका से क्यूबा के खिलाफ अपने प्रतिबंध को समाप्त करने का आग्रह करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal