बीकानेर रेंज में पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया..

श्रीगंगानगर, 29 अक्टूबर। बीकानेर रेंज में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार की रात में भारत की सीमा में घुस रहे एक घुसपैठिए को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया है।
बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार के अनुसार शुक्रवार रात्रि में पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में जंगल से होकर आ रहे घुसपैठिए को रात्रि गश्त कर रहे जवानों ने रोकने की कोशिश की। यह घुसपैठिया बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के पास शेरपुरा पोस्ट पर जीरो लाइन से लगभग 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस चुका था। जवानों के रोकने पर भी वह नहीं रुका तो जवानों ने फायरिंग की, उसमें वह ढेर हो गया।
एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे। डीआईजी ने यह भी बताया कि मारे गए घुसपैठिए की उम्र लगभग 22 वर्ष है और तलाशी में कोई सामान नहीं मिला है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal