फिलीपींस में नगले तूफान से 98 लोगों की मौत..

मनीला, 31 अक्टूबर। फिलीपींस में सप्ताहांत में आए विनाशकारी उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई है। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गयी और भूस्खलन हो गयी है।
सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने बताया कि 58 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य 40 की पहचान की जा रही है। एजेंसी ने बताया कि रिपोर्ट किए गए 63 लापता में से 25 की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि अन्य 38 की पहचान की जा रही है।
एजेंसी ने बताया कि 53 मौतें दक्षिणी फिलीपींस में मुस्लिम मिंडानाओ (बीएआरएमएम) के बंगसामोरो स्वायत्त क्षेत्र में हुई हैं।
वहीं, अन्य मौतें मध्य फिलीपींस में मुख्य लुज़ोन द्वीप के नौ क्षेत्रों और दक्षिणी फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप के अन्य क्षेत्रों में हुयी हैं।
एजेंसी ने बताया कि नलगे तूफान ने 10.8 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है। 364 सड़कों और 82 पुलों को क्षतिग्रस्त हुयी हैं और कई क्षेत्रों में बिजली की गुल हो गयी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal