Sunday , September 22 2024

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के 11 गांवों में रेड अलर्ट..

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के 11 गांवों में रेड अलर्ट..

चेन्नई, । रेड हिल्स झील से पानी छोड़े जाने के बाद तिरुवल्लूर जिला प्रशासन ने 11 गांवों में रेड अलर्ट जारी किया है। जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के चलते 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिला कलेक्टर एल्बी जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी के बाद रेड हिल झील से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कलेक्टर ने कहा कि थांडल, नरवरिकुप्पम, कजानी, ग्रैंडलाइन, वडकराई, पुझल, वडपेरुम्बक्कम, माथुर, वासापुर, मनाली और सदायनकुप्पम समेत निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को पहले ही अलर्ट दे दिया गया। उल्लेखनीय है कि चेम्बरमबकम झील से 569 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया था। भारी बारिश के कारण जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद राज्य के अधिकारी पूंडी, चोलावरम जलाशयों पर भी नजर रखे हुए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट