प्रथम विश्व युद्ध में शहीद शीश राम के पौत्र ने सैनिक कल्याण मंत्री से की भेंट..

देहरादून, 13 नवंबर । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय में प्रथम विश्व युद्ध में शहीद शीश राम के पौत्र भानु प्रकाश चंदोला ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को सहयोग के लिए पत्र सौंपा।
शहीद शीमराम चमोली जनपद के थराली के गुमड़ गांव के निवासी थे और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हो गये थे। भानु चंन्दोला ने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध में शहीद उनके दादा शीश राम को ब्रिटिश सरकार द्वारा शहीद स्मारक पट्टिका (मेडल) प्रदान किये गये थे। चन्दोला द्वारा यह मेडल सैनिक कल्याण मंत्री को दिखाया गया और प्रथम विश्व युद्ध में शहीद सैनिक के परिवारजनों को राजकीय सम्मान, लाभ एवं सहयोग के लिए ज्ञापन सैनिक कल्याण मंत्री को सौंपा।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारें सैन्य हितों के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस प्रकरण को पत्र के माध्यम से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराऐंगे। इस बाबत मंत्री ने राजनाथ सिंह को भी पत्र लिखा है और प्रथम विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों को अनुमन्य सुविधाएं और आर्थिक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal