मध्यप्रदेश में कोरोना के 22 सक्रिय मरीज..

भोपाल, 20 नवंबर । मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना का मात्र एक मरीज सामने आया, तो वहीं छह नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 22 रह गयी है। हालांकि कल प्रदेश में कोरोना के एक भी नए मरीज सामने नहीं आए थे। गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण का 01 नया केस आया है, वहीं 06 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 22 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal