सहारनपुर में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, एक क्विंटल गोमांस बरामद…

सहारनपुर,। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की कुतुबशेर पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ के बाद तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी सैंट्रो कार जब्त कर ली और उसमें से एक क्विंटल गोमांस बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक तस्कर को पुलिस की गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि कुतुबशेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों-नदीम, बल्लू और रिहान को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब सैंट्रो में सवार अभियुक्तों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलीबारी करते हुए कार दौड़ा दी।
राय ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें रोक लिया, जिसके बाद वे अपनी कार से बाहर निकलकर खेत में घुस गए।
उन्होंने बताया कि खेत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गोली नदीम के पैर में लग गई और वह घायल हो गया।
राय के मुताबिक, पुलिस ने बदमाशों की कार को खोलकर देखा तो उसमें एक क्विंटल गोमांस और गोकशी के उपकरण भरे मिले।
राय ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के तीन साथी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार गौ तस्करों की तलाश में जुटी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal