पत्नी से अनबन के बाद युवक ने की आत्महत्या..

नोएडा, । पारिवारिक विवाद के चलते भूढ़ा कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। बीती शाम युवक अपनी ससुराल से घर लौटा और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
भूढ़ा कॉलोनी में सतीश अवाना के मकान में किराए पर रहने वाला आकाश पुत्र गजेंद्र सिंह नोएडा प्राधिकरण में सफाई कर्मी था। सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था। आकाश शाम के समय घर वापस लौटा। परिजनों को वह अपने कमरे में सोने की बात कहकर ऊपर चला गया। देर शाम तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला।
गजेंद्र सिंह ने ऊपर जाकर देखा तो आकाश फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाश की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। ससुराल से लौटने के बाद वह परेशान दिख रहा था। मौत के कारणों का पता जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal