केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने सुशासन के लिए मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की.

नई दिल्ली, । केंद्र सरकार के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सुशासन पर मिलकर काम करने पर चर्चा के लिए भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की।
कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव वी श्रीनिवास की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने इस साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को भोपाल का दौरा किया।
बयान में कहा गया है कि डीएआरपीजी प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग) विनोद कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मनीष रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
इसमें बताया गया है कि डीएआरपीजी के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें साझेदारी के लिए हुई चर्चा तथा प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal