मायावती ने विश्वनाथ पाल को बनाया बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष..

लखनऊ,। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्वनाथ पाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री पाल को बसपा अध्यक्ष के विश्वासपात्र सिपहसालारों में गिना जाता है। अयोध्या के मूल निवासी विश्वनाथ पाल अब तक पार्टी में मुख्य सेक्टर प्रभारी की भूमिका में थे। बसपा अध्यक्ष ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार में कोआर्डिनेटर के पद की जिम्मेदारी दी है।
सुश्री मायावती ने ट्वीट कर श्री पाल की नियुक्ति का ऐलान किया। उन्होने कहा “ वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बी.एस.पी., यू.पी. स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत् श्री विश्वनाथ पाल, मूल निवासी ज़िला अयोध्या को बी.एस.पी. यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनायेे जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
उन्होने कहा “ श्री विश्वनाथ पाल, बी.एस.पी. के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बी.एस.पी. से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे।”
बसपा अध्यक्ष ने भीम राजभर के प्रति आभार जताते हुये कहा “ इनसे पहले श्री भीम राजभर ने भी बी.एस.पी.यू.पी. स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर, पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है तथा इनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal