उप्र : कार की टक्कर से बच्चे की मौत..

कौशांबी, 22 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार की टक्कर से बुधवार रात तीन माह के एक बच्चे की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार रात चरवा थाना क्षेत्र के महगाव निवासी आदिल की पत्नी वाजिदा (22) और उसकी बहन नसीमा (18) घर के बाहर खड़ी थीं। वाजिदा की गोद में उसका तीन माह का बेटा भी था।
सिंह के मुताबिक, प्रयागराज की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार ने घर के बाहर खड़ी दोनों बहनों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि वाहिदा, उसके बेटे और नसीमा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वाहिदा के बच्चे की मौत हो गई। सिंह के अनुसार, हादसे के लिए जिम्मेदार कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal