उप्र : जिम मालिक की गोली मारकर हत्या…

मुजफ्फरनगर, 22 दिसंबर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
शामली के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को कुछ लोगों ने जिम संचालक विष्णु दत्त (25) को उसके घर से बाहर बुलाया और गंगोह मार्ग पर उन्न कस्बे में ले जाकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह के मुताबिक, इस मामले में झिंझाना के थाना अध्यक्ष हरीश राजपूत को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal