Sunday , November 23 2025

सुदेवा दिल्ली ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग से 1-1 से ड्रा खेला, केंक्रे एफसी जीता..

सुदेवा दिल्ली ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग से 1-1 से ड्रा खेला, केंक्रे एफसी जीता..

नई दिल्ली, 23 दिसंबर । सुदेवा दिल्ली एफसी ने गुरूवार को यहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलकर मौजूदा आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता सत्र में पहला अंक हासिल किया।

सुदेवा दिल्ली एफसी ने नये कोच संकरलाल चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पहला अंक हासिल किया। दिल्ली की टीम इससे पहले लगातार सात मैच हार चुकी है।

सुदेवा दिल्ली एफसी ने 86वें मिनट में थेको हृवे कार्लोस पाओ की बदौलत बढ़त हासिल की लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अबियोला दाउडा के इंजुरी टाइम में किये गये गोल से बराबरी हासिल की।

मुंबई के कूपरेज मैदान पर खेले गए दिन के एक अन्य मैच में केंक्रे एफसी ने रीयल कश्मीर एफसी को 2-1 से हराया।

रीयल कश्मीर को 18वें मिनट में जस्टिन जॉर्ज ने बढ़त दिलाई। अमन गायकवाड़ ने हालांकि छह मिनट बाद स्कोर 1-1 कर दिया।

अहमद फैज खान ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर केंक्रे एफसी की घरेलू मैदान पर सत्र की पहली जीत सुनिश्चित की।

सियासी मीयार की रिपोर्ट