राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित..

नई दिल्ली, । राज्यसभा के 258 वें सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चचित काल के लिए स्थगित कर दी गयी।
सभापति जगदीप धनखड़ ने शून्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा
की। सात दिसम्बर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था। इस दौरान कुल 13 बैठकें हुयीं। इस सत्र में कुल नौ विधेयक पारित किये गये, जिन पर हुई चर्चा में 160 सदस्य शामिल हुए। सत्र में प्रश्नकाल की कार्यवाही हुयी तथा शून्यकाल के दौरान 106 मामले उठाये गये। इसमें जलवायु परिवर्तन पर तीन घंटे की अल्पकालिक चर्चा भी हुयी। सत्र
के दौरान एक घंटे 45 मिनट तक हंगामा भी हुआ।
श्री धनखड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभापति के रूप में इस पहले सत्र के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान का बहुत महत्व है, जो जनतंत्र की मूल भावना को समृद्ध करेगा। लोकतंत्र के इस मंदिर को लाखों लोग देखते हैं और वे आशा करते हैं यह उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जायेगा।
उन्होंने सदस्यों से सदन में सही जानकारी देने का अनुरोध किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal