Sunday , November 23 2025

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला..

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला..

कराची, 26 दिसंबर । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच गंवाने वाली टीम में तीन बदलाव किए हैं। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को 2018 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्हें मोहम्मद रिजवान की जगह लिया गया है जिन्हें विश्राम दिया गया है। सरफराज के अलावा तेज गेंदबाज मीर हमजा और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की भी टीम में वापसी हुई है। केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम का 2003 के बाद पाकिस्तान का यह पहला दौरा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट