गुटेरेस ने दशती को काला सागर अनाज पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र का समन्वयक नियुक्त किया..

संयुक्त राष्ट्र, 29 दिसंबर । यूक्रेन पर रूस के हमले के 10 माह से अधिक समय बीतने के साथ ही विश्व पर छाए युद्ध के बादल के बीच अनाज संकट दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बड़ी पहल की है।
गुटेरेस ने कुवैत के अब्दुल्ला अब्दुल समद दशती को संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव का नया समन्वयक नियुक्त किया है। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विश्व में खाद्यान्न संकट दूर करने के लिए यूएन महासचिव ने यह बड़ी पहल की है। ज्ञात रहे कि यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद दुनिया में खाद्यान्न का संकट पैदा हो गया है। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को कुवैत के अब्दुल्ला अब्दुल समद दशती को काला सागर अनाज पहल के लिए संरा के समन्वयक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal