Wednesday , January 8 2025

दवाईयों के दाम घटने से मिलेगी गरीबों को राहत : विनीत जैन…

दवाईयों के दाम घटने से मिलेगी गरीबों को राहत : विनीत जैन…

नई दिल्ली, 02 जनवरी केंद्र की मोदी सरकार जनहित में लगातार फैसले ले रही है। सरकार के इन फैंसलो से देश के करोड़ो जरुरतमन्द लोगों को फायद पहुंचेगा। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता विनीत जैन का। विनीत जैन कहते हैं मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को दवाइयों की कीमते घटा कर राहत प्रदान की है। सरकार द्वारा पहले साल भर के लिए राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन को मुफ्त देने की घोषणा और अब सवा सौ से भी अधिक दवाइयों के दाम बीस से लेकर चालीस फीसदी तक घटा कर जरुरतमन्द लोगों को बड़ी राहत देते हुए नये साल की गिफ्ट दी है। विनीत जैन कहते हैं मोदी सरकार ने आमजन को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए करीब सवा सौ दवाइयों का मूल्य निर्धारण कर दिया है। केन्द्रीय उर्वरक तथा रसायन मंत्रालय के एनपीपीए ने 129 तरह की दवाइयों को मूल्य निर्धारण के दायरे में लेते हुए गजट नोटिफिकेशन कर दिया है जिसके चलते इन दवाओं के दामों में बीस से चालीस फीसदी तक कमी आ गई है। इस बाबत जल्द ही घटी कीमतों का नया स्टोक जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। इन दवाओं की कीमतें दवा कम्पनियां तय सीमा से अधिक नहीं रख सकेगीं। सरकार की ओर से राज्यों के औषधि नियंत्रक और दवा निर्माताओं को भेज दी गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट