Wednesday , January 15 2025

ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे..

ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे..

मुंबई, 04 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अन्नया जल्द ही एक सीरीज में नजर आने वाली है। कहा जा रहा है कि अनन्या फिल्मकारकरण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही सीरीज का हिस्सा होंगी। इस वेब सीरीज का नाम ‘कॉल मी बे ’होगा, जिससे अनन्या अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। करण जौहर ने ही अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अनन्या पांडे को लॉन्च किया था और अब करण जौहर की अनन्या पांडे को ओटीटी पर लॉन्च करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे इस वेब सीरीज में एक अरबपति फैशन ऑइकन का रोल प्ले करेंगी, जिसे एक घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से दूर कर दिया है। सीरीज ‘कॉल मी बे’ का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा कर रहे हैं।अनन्या पांडे की आने वाली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज किया

जाएगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट