Monday , September 23 2024

भारत में मानवरहित विमानों के कलपुर्जे बनाने के लिए जनरल एटॉमिक्स ने साझेदारी की घोषणा की..

वाशिंगटन, 04 जनवरी । अमेरिका की शीर्ष ड्रोन निर्माता कंपनी जनरल एटॉमिक्स ने भारत में मानवरहित विमानों के लैंडिंग उपकरणों और कलपुर्जों के निर्माण के लिए देश की एक प्रमुख कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस कदम से भारत में अत्याधुनिक ड्रोन के निर्माण के लिए एक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद मिलने की उम्मीद जगी है।

जनरल एटॉमिक्स की एक अनुषंगी, सैन डिएगो स्थित जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम (जीए-एएसआई) ने कहा कि भारत फोर्ज लिमिटेड के साथ ‍उसकी साझेदारी दोनों कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण क्षमता निर्माण में सहायक होगी और इससे भारत में मानवरहित विमान उद्योग को गति मिलेगी।

जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी विवेक लाल ने कहा, “जीए-एएसआई मानवरहित विमानों के कलपुर्जों के निर्माण की दिशा में भारत फोर्ज के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।”

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्च-प्रदर्शन वाले महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों की एक विस्तृत शृंखला के निर्माण में पांच दशकों से अधिक के अनुभव के साथ भारत फोर्ज उत्पादों की अवधारणा, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, निर्माण, परीक्षण और सत्यापन तक में पूर्ण-सेवा प्रदान करने की क्षमता रखता है।

भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि एयरोस्पेस एक ‘गहन प्रौद्योगिकी’ क्षेत्र है, जो उत्पाद की शुद्धता, विश्वसनीयता और उसके दोषरहित होने पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा, “यह अपने आप में एक संस्कृति है, जिसमें लोगों और प्रक्रियाओं पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। हमारी एयरोस्पेस विकास रणनीति के हिस्से के रूप में जीए-एएसआई के साथ हमारी साझेदारी जनरल एटॉमिक्स के साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की हमारी कोशिशों को आगे बढ़ाने का प्रमाण है।”

सियासी मियार की रिपोर्ट